रायगढ़

निगम फिर नहीं कर पाया अतिक्रमण पर कार्रवाई विधायक व शिवसेना का विरोध
12-Nov-2022 6:34 PM
 निगम फिर नहीं कर पाया अतिक्रमण पर कार्रवाई विधायक व शिवसेना का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 नवंबर। नगर निगम का तोडूदस्ता शहर के भीतर अवैध अतिक्रमण पर राजनीति के चलते कार्रवाई ही नहीं कर पा रहा है। पिछले दिनों स्टेशन रोड़ में कार्रवाई के दौरान कांगे्रस पार्षद के विरोध के चलते निगम को लौटना पड़ा तो वहीं शुक्रवार को भी गोगा मंदिर चौक से कबीर चौक तक अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान स्थानीय विधायक और शिव सेना आड़े आ गई।

नगर निगम द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ अतिक्रमण जारी है जिसके तहत निगम प्रशासन ने गुरुवार की शाम सूचना जारी कर शहर भर के नाला, नाली के ऊपर एवं नान वेंडिंग जोन में ठेले, गोमचे में दुकान लगाने को स्वयं से अतिक्रमण हटाने की सूचना जारी किया। जिसमें तर्क दिया गया कि नाले के ऊपर या सडक़ किनारे अतिक्रमण करने के कारण नालों की सफाई एवं सडक़ों की सफाई और यातायात बाधित होने कि संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए निगम ने ऐसे अतिक्रमणकर्ताओं को स्वयं से कब्जा हटाने की बात कही।

 इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाने पर निगम के अतिक्रमण दल द्वारा कब्जा हटाने के साथ सडक़ बाधा जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई का आदेश जारी किया। लेकिन जैसे ही निगम की टीम अतिक्रमण हटाने तय स्थल पर पहुंची, सडक़ किनारे लगे ठेले, गुमटियों वालों के साथ स्थानीय लोगों का आक्रोश देखने को मिला।

इस कार्रवाई के दौरान शिव सेना जिला इकाई ने भी गरीब दुकानदारों का अतिक्रमण तोडऩे पर आपत्ति जताई। वहीं मामले को गरमाता देख मौके पर  विधायक प्रकाश नायक व कांग्रेस के अन्य नेता भी पहुंचे।

विधायक ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि जूटमिल जैसे क्षेत्र में पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो चुकी है।यहां की सडक़ें काफी चौड़ी हैं लिहाजा यहां कोई अतिक्रमण नहीं हटेगा।

इधर विधायक के हस्तक्षेप के बाद निगम अधिकारी वापस लौट गए।वहीं आज के  विरोध के कारण केवल 2-4 ठेले, गुमठी वालों पर ही तोड़ फोड़ और चालानी  करवाई हुई।


अन्य पोस्ट