रायगढ़
आरोपी गिरफ्तार, दो क्विंटल पाईप बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 नवंबर। छाल पुलिस द्वारा एसईसीएल लात खदान अंदर से पानी निकासी के लिये लगाये गये लोहे का पाईप चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी से चोरी किया हुआ 2 क्विंटल वजनी पाईप बरामद कर आरोपी को चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक कल थाना छाल में एसईसीएल छाल में सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक रामनिवास भारद्वाज (60 वर्ष) ग्राम नवापारा छाल ने एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें 3 नवंबर की रात्रि लगभग 11 बजे एसईसीएल लात खदान के अंदर से कोई अज्ञात व्यक्ति खदान में लगे लोहे का पानी निकासी पाईप लगभग 02 क्विंटल को चोरी कर लिये जाने उल्लेख है। आवेदन पत्र पर थाना छाल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में संदेही उमेश अगरिया निवासी ग्राम कोटमेर थाना करतला को हिरासत में लिया गया, जिसे घटना दिनांक को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया था ।
छाल पुलिस की पूछताछ में संदेही उमेश अगरिया खदान अंदर से लोहे का पाईप चोरी कर खदान के पीछे जंगल झाड़ी में छिपा कर रखना बताया, जिसे बरामद किया गया। आरोपी उमेश अगरिया (23) कोटमेर थाना करतला जिला कोरबा से चोरी का 02 क्विंटल लोहे का पाईप कीमती 6,000 रूपये का जब्त कर आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर आज जेएमएफसी धरमजयगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।


