रायगढ़

सुरक्षा मानकों के मापदंड में उद्योग बरत रहे लापरवाही-टुटेजा
07-Nov-2022 3:35 PM
सुरक्षा मानकों के मापदंड में उद्योग बरत रहे लापरवाही-टुटेजा

रायगढ़, 7 नवंबर। भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अंशु टुटेजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि जिले के एक कंपनी में हादसे के शिकार कर्मचारी राहुल सिदार की मृत्यु दुखद है। कंपनी इस हादसे में बराबर का दोषी है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिले में स्थित सभी उद्योगों में अगर सुरक्षा मानकों के उपयोग में गंभीरता दिखाई जाती तो ऐसी घटना नहीं घटती। प्रशासन भी घटना होने के इंतजार में रहती है।
 


अन्य पोस्ट