रायगढ़
रायगढ़, 6 नवंबर। किराये के मकान में महिला को पत्नी की तरह रखने के दौरान दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला जांजगीर-चांपा के थाना बम्हनीडीह में महिला द्वारा धनसाय चौहान (26) ग्राम घटमडवा गिधौरी बलौदा बाजार के विरूद्ध रायगढ़ के किरोड़ीमलनगर क्षेत्र में किराये मकान में रखकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। थाना बम्हनीडीह में आरोपी पर बिना नम्बरी धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपराध डायरी मूल घटनास्थल थाना कोतरारोड़ क्षेत्र का होने से कल डायरी लाकर पेश किया गया ।
जिस पर आरोपी के विरूद्ध असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पीडि़ता के अनुसार धनसाय को करीब डेढ़ साल से जानती है जो शादी का झांसा देकर रायगढ़ में किराये मकान में रखा और पिछले एक साल से शारीरिक शोषण करता रहा, अब शादी से इंकार कर छोड़ दिया। आरोपी पर अपराध दर्ज कर कोतरारोड़ पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाकर दबिश दिया जा रहा है।


