रायगढ़
महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
06-Nov-2022 2:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 6 नवंबर। पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तमनार पुलिस ने पेट्रोलिंग दौरान ग्राम पडिगांव में कल मुखबिर सूचना पर शराब रेड कार्रवाई कर ग्राम पडिगांव के धनुर्जय मांझी 45 वर्ष) को गांव की बस्ती में मोटर सायकल पर अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर आते पकड़ा गया है। आरोपी बिना नम्बर प्लेटिना मोटर सायकल में कर रहा था शराब परिवहन कर रहा था इसी दौरान पुलिस गिरफ्त में आया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मोटर सायकल डिक्की में रखा 15 नग प्लास्टिक पाऊच में भरा 15 लीटर महुआ शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेटिना मोटर सायकल जब्त किया गया है। थाना तमनार में आरोपी धनुर्जय मांझी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


