रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 नवंबर। मोटर पंप चोरी में पुलिस ने चार आरोपियों को ग्राहक की तलाश करने के दौरान दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का चार मोटर पंप भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार कल धरमजयगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा हमराह स्टॉफ के साथ देहात पेट्रोलिंग पर थे, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सिथरा, धरमजयगढ़ में कुछ व्यक्ति मोटर पंप बेचने के ग्राहक ढूंढ रहे हैं, तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ ग्राम सिथरा में दबिश दिया गया, जहां ग्राम सिथरा का मानसिंह चैहान, जगरनाथ राठिया, प्रताप सिंह राठिया और ग्राम हाटी छाल का नरेंद्र कुमार साहू चार मोटर पंप पकड़े हुए मिले, मोटर पंप के संबंध में पूछताछ करने पर वे लोग कुछ दिनों पहले गांव आसपास पंप चोरी करना बताये।
आरोपियों से 4 नग मोटर पंप कीमत करीब 50000 का जब्त कर मोटर पंप चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर आरोपी मान सिंह चौहान (27), जगरनाथ राठिया (25), प्रताप सिंह राठिया (30) तीनों निवासी सिथरा थाना धर्मजयगढ़ और नरेंद्र कुमार साहू (26) हाटी थाना छाल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


