रायगढ़
रायगढ़, 3 नवंबर। नाबालिग से छेड़छाड़ के अधेड़ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। घटना के संबंध में बालिका की मां रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताई कि कल रात करीब 8 बजे घर के बाहर खेल रही लडक़ी को पढऩे के लिए बुलाने निकली जो घर के बाहर नहीं दिखी, आसपास खोजते हुए मोहन सिंह ठाकुर के घर के बाहर से गुजरी तो उसके घर के कमरे से लडक़ी की आवाज आई । तब अपने पति को बुलाकर लायी और दरवाजे को धक्का देकर अंदर गए तो लडक़ी अंदर मिली जो रोते हुए बताई कि गली के बाहर से मोहन सिंह ठाकुर बुलाकर घर अंदर ले गया और चाकू दिखाकर डरा धमका कर छेडख़ानी कर रहा था। छेडख़ानी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 342, 354, 354-क, 506 भादवि 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उपनिरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उपनिरीक्षक विलफ्रिड मसीह के हमराह आरोपी पतासाजी के लिए रवाना होकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे एक चाकू जब्त किया गया है।


