रायगढ़

सप्ताह भर में डेंगू के 6 मरीज मिले
03-Nov-2022 5:09 PM
सप्ताह भर में डेंगू के 6 मरीज मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  3 नवंबर।
रायगढ़ में सप्ताह भर में डेंगू के 6 मरीज मिले हैं।
जून से नवंबर तक जिले में वेक्टर जनित रोग यानी मच्छरों से होने वाली बीमारियों के होने की अधिक आशंका होती है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि त्यौहारी सीजन में यहां के लोग दीगर प्रांतों में गए थे और अब लौट रहे हैं तो इनके साथ डेंगू भी आ सकता है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

डेंगू पर नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर लगातार बैठकें ले रही हैं। हाल ही में समीक्षा में बैठक ने उन्होंने सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को डेंगू-मलेरिया पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही स्थानीय स्तर पर डेंगू के संभावित मरीजों के 0.5 एमएल सीरम सैंपल मेडिकल कॉलेज के लैब भेजने को भी सुनिश्चित करने को कहा है क्योकि मेडिकल कॉलेज ही किसी सैंपल के डेंगू होने की घोषणा कर सकता है। हाल ही में अन्य राज्यों में डेंगू मामले बढ़ रहे हैं वहीं जिले में डेंगू अभी तक आधिकारिक तौर पर इस वर्ष 28 मामले आए हैं जिनमें से 6 मामले बीते 7 दिन में मिले हैं।  

स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर में पानी जमा नहीं होने देने के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं। अमूमन पानी घर के छोटे-छोटे बर्तन, छत, खाली टंकी, गाय के लिए बने हौदी में जमा होता है यहीं डेंगू के लार्वा मिलने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है। यदि लार्वा मिलता है तो टेमिफास्ट का घोल, जला मोबिल डालकर लार्वा को समाप्त किया जाता है।

 


अन्य पोस्ट