रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 नवंबर। घर घुसकर मारपीट मामले के फरार आरोपी को चांदमारी क्षेत्र पर दबिश देकर पकड़ा गया जिसे दर्ज मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार 28 जनवरी को थाना कोतवाली में चांदमारी में रहने वाली चाँदनी परवीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोसी मो. जाकिर अंसारी घर में बकरी पाल कर रखे हैं, 28 जनवरी की दोपहर उनकी बकरी घर आकर पपीता को खा गई, उनके पाली हुई बकरियां घर के पौधों को आये दिन नुकसान पहुंची है। उनको समझाने पर मो. जमीर अंसारी घर आकर झगड़ा मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से मो. जाकिर अंसारी (52 वर्ष) की बेटी शहजादी निशा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि पड़ोसी चांदनी और उसके भाई दानिश द्वारा उनके घर पर बकरी घुस जाने की बात को लेकर घर आकर मारपीट किया गया है। दोनों पक्षों के काउंटर रिपोर्ट पर दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस की महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर एवं स्टाफ द्वारा दोनों पक्षों के आरोपी मो. जाकिर अंसारी एवं चांदनी परवीन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी दानिश फरार था पुलिस लगातार उसके मिलने ठिकानों पर दबिश दिया जा रहा था।


