रायगढ़
रायगढ़, 2 नवंबर। पुलिस को रास्ता भटकी दो बच्चियां मिलीं जिन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बीती रात्रि करीब 8 बजे बाजार में पैदल पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था में लगे थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक दिग्विजय दास वैष्णव और संजय तिवारी को करीब 11 साल और 7 साल की दो लड़कियां एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए काफी डरी सहमी दिखाई।
प्रधान आरक्षकों ने बड़े प्यार से दोनों बच्चियों से पूछताछ किए दोनों सांगीतराई, जूटमिल की रहने वाली बतार्इं और शाम को खेलते हुए बाजार तरफ आ जाना बतायी। पुलिसकर्मियों ने जब बच्चियां को घर जाने का रास्ता पूछे तो दोनों चुप हो गई जिन्हें घर छोड़ देने का दिलासा देकर पुलिसकर्मी कोतवाली थाने लेकर आए और थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को सम्पूर्ण घटना से अवगत कराये।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा चैकी जूटमिल से संपर्क कर बच्ची के परिजनों से मोबाइल पर बात किये और दोनों बच्चियों के संबंध में जानकारी लेकर उन्हें तत्काल थाना आने बोले। बच्चियों के परिजनों के थाना पहुंचने के बाद उन्हें बच्चियों का ध्यान देने की हिदायत दिए और दोनों बच्चियों को मिठाई का डिब्बा देकर बड़ों को बगैर बताए कहीं नहीं जाने की सलाह दिए। बच्चियों के परिजन कोतवाली स्टाफ का शुक्रिया कर आगे से बच्चियों की उचित देखभाल करना कहते हुए थाने से विदा हुए।


