रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 नवंबर। मामूली बात पर पति पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर वार कर दिया गया, जिससे गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
पुलिस के अनुसार थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चाल्हा में रहने वाले जोतराम उर्फ जोयत राम बैगा (32) 25 अक्टूबर को अपनी पत्नी पर सब्जी काटने वाले चाकू से छोटी सी बात पर हमला किया कि उसकी पत्नी उसे रात के वक्त दिशा मैदान जाने के लिए साथ नहीं दी। घटना में घायल मेहतरीन बैगा (32) की इलाज दौरान दो दिनों बाद रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर कापू पुलिस आरोपी को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
26 अक्टूबर को थाना कापू में ग्राम चाल्हा के सुखलाल बैगा ने बेटी मेहतरीन बैगा पर उसके दमाद जोतराम उर्फ जोयत राम बैगा द्वारा चाकू से पेट में मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 25 अक्टूबर की रात्रि करीब 8 बजे दामाद लडक़ी मेहतरीन को दिशा मैदान के लिए बाहर साथ देने के लिए बोला, तब मेहतरीन जाने से मना कर दी। इसी पर जोतराम नाराज हो गया और उसकी पत्नी को गंदी गंदी गाली देकर घर के सब्जी कांटने वाले चाकू से मारा जो मेहतरीन बैगा के पेट में लगा।
घायल मेहतरीन बाई को धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाकर भर्ती कर इलाज करा रहे हैं। धरमजयगढ़ पुलिस रिपोर्ट पर आरोपित जोतराम उर्फ जोयत राम बैगा चाल्हा थाना कापू पर गाली गलौच, मारपीट संबंधी धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना धरमजयगढ़ के सुपरविजन अधिकारी एसडोओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के निर्देशन पर थाना प्रभारी कापू शीघ्र मामले में धारा 307 जोड़ते हुए आरोपी पता तलाश में लिया गया। दूसरी ओर आहिता को धरमजयगढ़ अस्पताल से रायगढ़ रिफर किये जाने पर परिजन मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती किये जहां इलाज दौरान 27 अक्टूबर को मेहतरीन बैगा का निधन हो गया। थाना चक्रधरनगर से मर्ग डायरी कापू पुलिस प्राप्त होने पर कापू थाना प्रभारी उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा द्वारा प्रकरण में हत्या ही धारा विस्तारित कर तत्काल आरोपी जोतराम उर्फ जोयत राम बैगा को ग्राम चाल्हा एवं आसपास पतासाजी कर दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिससे घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए गए है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


