रायगढ़
ट्रेलर की ठोकर से युवक की मौत
02-Nov-2022 4:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 नवंबर। सोमवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ट्रेलर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोंडकेल का रहने वाला कृष्णा भुइहंर पिता साधराम भुइहंर उम्र लगभग 21 वर्ष कल शाम ड्यूटी से सोल्ड बाइक पर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 ए एफ 5610 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे भारी वाहन के पहियों के नीचे युवक और बाइक दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ट्रेलर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


