रायगढ़

नाबालिग से छेडख़ानी युवक गिरफ्तार
01-Nov-2022 4:56 PM
नाबालिग से छेडख़ानी  युवक गिरफ्तार

रायगढ़, 1 नवंबर। नाबालिग बालिका से छेडख़ानी करने वाले आरोपी युवक को अपराध दर्ज कर महज कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक कल थाना कोतवाली में  नाबालिग बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर शनि चैहान  19 साल के विरूद्ध लिखित आवेदन देकर छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़त बालिका ने बताया कि तडक़े करीब 4 बजे बाथरूम के लिये उठी और बाहर गई। उसी समय शनि चौहान आकर जबरजस्ती हाथ, बांह पकडक़र छेडख़ानी किया। आरोपी युवक पर धारा 354, 8,12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर  गिरफ्तारी के लिये स्टाफ उसके मोहल्ले रवाना किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे न्यायिक रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है।
 


अन्य पोस्ट