रायगढ़

रेप का आरोपी गिरफ्तार
31-Oct-2022 4:53 PM
रेप का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 अक्टूबर।
लैलूंगा पुलिस ने रेप के फरार आरोपी को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष खेस्स (26 साल) के विरुद्ध स्थानीय युवती 11 अक्टूबर को थाना लैलूंगा में शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण कर शादी से मुकर जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लैलूंगा पुलिस पीडि़ता के रिपोर्ट पर रेप का अपराध दर्ज कर आरोपी को पता तलाश किया जा रहा था जो गिरफ्तारी से बचने गांव से फरार था।

थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी के लिए अपने स्टाफ के साथ मुखबीर तैनात किया गया था। कल सुबह मुखबिर सूचना पर आरोपी को उसके गांव के पास घूमते हुए हिरासत में लिया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय भेजा गया।

पीडि़त युवती ने बताया कि  2 साल पहले अपने परिचित के घर आकर रहती थी और मजदूरी का काम कर रही थी । इस दौरान संजय खेस्स से जान परिचय हुआ, संजय उसे शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर उसके साथ पिछले 1 साल से शारीरिक संबंध बना रहा है। मई महीने में संजय अपने घर ले जाकर रखा और कुछ दिनों बाद वापस  घर लाकर छोड़ दिया और शादी से इंकार करने लगा, घरवाले काफी समझाए लेकिन वह शादी से साफ मना किया जिसके बाद संतोष खेस्स पर कार्यवाही के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।  लैलूंगा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।  
 


अन्य पोस्ट