रायगढ़
महतारी हुंकार रैली के लिए बैठक
31-Oct-2022 3:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 31 अक्टूबर। रायगढ़ नगर मंडल के द्वारा 11 नवंबर को होने वाली महतारी हुंकार रैली को लेकर कल बैठक रखी गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा की संगठन प्रभारी शीला तिवारी पूर्व जिला महामंत्री, शोभा शर्मा नगर अध्यक्ष मेहरून्निसा विधानसभा रायगढ़ की सह प्रभारी बीना चौहथा, मीनू सोनी उपस्थिति रही।
वरिष्ठ शीला तिवारी के द्वारा महिलाओं को राज्य सरकार के द्वारा किए गए वादाखिलाफी शराबबंदी न करने आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर बिलासपुर में हो रहे महतारी सरकार रैली मे अधिक से अधिक सख्या मे महिलाओं को सम्मिलित को कर सफल बनाने का अनुरोध किया।
इनकी उपस्थित रही कल्पना यादव, फूल बाई ऊराव, छबी उरांव, हरि प्रिया, केदार उरांव, हेमा उरांव, घुरवा बाई उपस्थित रहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


