रायगढ़
रायगढ़, 22 अक्टूबर। एसपी अभिषेक मीना द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को त्यौहारों के दृष्टिगत अन्य विभाग के अधिकारियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित करने निर्देशित किया गया है।
कोतरारोड़ पुलिस द्वारा किरोड़ीमल नगर में शांति समिति की बैठक आहूत किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश किशोर चंद्र, सीएमओ राजेश त्रिवेदी, मनीष शर्मा उपाध्यक्ष, विकास विधायक प्रतिनिधि, पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। बैठक में त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराएं जाने के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमें किसी भी स्थान पर अवैध पटाखों का विक्रय ना हो, झगड़ा, मारपीट, जुआ की सूचनाएं पुलिस को तत्काल दी जाए, किसी अप्रिय घटना पर अस्पताल फायर बिग्रेड़ ड़ॉयल 112 को सक्रिय कर रखा जाये, क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार हो आदि विषयों पर चर्चा किया गया। थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव बताये कि पुलिस टीम प्रत्येक सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करेगी।
तथा अफवाह फैलाने वाले और जुआरियों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए है। क्षेत्र में पेट्रोलिंग के साथ शाम के समय फुट पेट्रोलिंग भी किया जा रहा है।


