रायगढ़

जुआ खेल रहे 16 जुआरी पकड़ाये कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
22-Oct-2022 4:26 PM
जुआ खेल रहे 16 जुआरी पकड़ाये कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22अक्टूबर।
कोतवाली थाना प्रभारी ने पद्भार ग्रहण करते हुए अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए पूरानी हटरी में चल रहे जुआ फंड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए 16 जुआरियों को अपने हत्थे चढ़ाते हुए हजारों रूपये की नगदी के अलावा ताशपत्ती बरामद किया है।

दीपावली आते ही सुनसान तथा रात के समय सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते जुआरी अक्सर देखे जाते हैं। एसपी अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। कि थानाक्षेत्र में मुखबिर तैनात कर कड़ी निगरानी रखें, विशेषकर रात्रि गस्त दौरान जहां भी जुआ खेले जाने का अंदेशा हो या इससे संबंधित कोई इनपुट मिले, तत्काल रेड की कार्रवाई करें।  निर्देशों के पालन में कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में और भी सक्रिय दिख रही है। कल रात्रि कोतवाली पुलिस की गस्त पार्टी द्वारा पुरानी हटरी आसपास चार अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर 16 जुआरियों को पकड़ा गया जिनके  कब्जे से  कुल 19,500 नकद, 52 पत्ती ताश की गड्डी जब्त किया गया है। कोतवाली टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में जुआ रेड़ के लिए गठित टीम में उप निरीक्षक आर.एस. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक विनोज लकड़ा, शशिकांत चैहान, सिकंदर तिर्की, राजेश कुमार सिदार और अमृत सिंह शामिल थे।
जुआ रेड़ में पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
 


अन्य पोस्ट