रायगढ़
धनतेरस के एक दिन पहले शहर के उमड़ी भारी भीड़ कई चौक- चौराहों में यातायात जाम की स्थिति
22-Oct-2022 4:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 22अक्टूबर। धनतेरस के एक दिन पहले शहर के केबड़ाबाड़ी चौक के पास लंबा जाम लग गया। आने जाने वाले दो पहिया- चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आलम यह था कि कई घंटो तक कई गाडिय़ां जाम में फंसी रही। लोगों को समझ में नहीं आ रहा थे कि अचानक गाडियां कैसे रुक गई।
धरतेरस के एक दिन पहले शहर के कई चौक-चौराहों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही जिससे यातायात कई घंटो तक बाधित रहा। ढि़मरापुर चौक के पास भी लंबा जाम लगा गया था। चार पहिया वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। केबड़ाबाड़ी बस स्टैंड का यह दृश्य है जहां गाडिय़ों की लाइट आज ही दीपावली होने का आभास दे रही थी। यह जाम बस स्टैंड चौक से कार्मेल स्कूल तक लगी हुई थी। हालांकि यहां वन वे रास्ता है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं दिखा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


