रायगढ़

यातायात नियमों की अनदेखी, 9 माह में पौने 13 हजार मामले, पौने सात करोड़ जुर्माना वसूला
21-Oct-2022 4:52 PM
यातायात नियमों की अनदेखी, 9 माह में पौने 13 हजार मामले, पौने सात करोड़ जुर्माना वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अक्टूबर।
जिले में सडक़ पर दौड़ रहे ट्रेलर , ट्रकों ,डंपरों पर परिवहन विभाग के उडऩदस्ता ने ओव्हर लोड बिना परमिट के चलना ,फिटनेस,चालक का लाइसेंस,पंजीयन पुस्तिका, बीमा, ओव्हर हाइट लेंथ, प्रेशर हॉर्न का उपयोग, बिना तिरपाल, प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित सडक़ के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर जनवरी से सितंबर तक 12771 वाहनो से पौने सात करोड़ से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की है।

इस संबन्ध में परिवहन उडऩ दस्ता प्रभारी निरीक्षक आर के बर्मन ने  जानकारी देते हुए बताया कि दस्ते की टीम ने जिले की सडक़ों में दौडने वाले हेवी वाहनों पर नकेल कसने जनवरी से सितंबर तक एक अभियान के तहतओव्हर लोड बिना परमिट के चलना ,फिटनेस,चालक का लाइसेंस, पंजीयन पुस्तिका, बीमा, ओव्हर हाइट लेंथ,प्रेशर हॉर्न का उपयोग,बिना तिरपाल, प्रदूषण प्रमाण पत्र, तेज गति वाहन संचालन,नो पार्किंग,बिना नंबर, गलत नंबर, वाहन संचालन, मोबाइल उपयोग सहित अन्य मामलों में कुल 12771 चालान वाहनों के करते हुए इनसे 6 करोड़ 86 लाख 79 हजार 594 रुपये की राशि वसूल की गई। 9 महीने की परिवहन उडऩ दस्ता टीम की कार्यवाही से जिले में हडक़ंप मच गया है।
 


अन्य पोस्ट