रायगढ़
जांच में प्रताडऩा के मिले साक्ष्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अक्टूबर। कोतरारोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती की फांसी लगाने के मामले में आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी युवक को अपराध पंजीबद्ध के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर कल सुबह न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक घटना के संबंध में मर्ग जांच दौरान जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाली युवती (मृतिका उम्र 22 वर्ष) के परिजन और गवाह न बताया कि युवती करीब 3 माह पहले आईटीआई में कम्प्यूटर कोर्स करने रायगढ़ गई थी, जो बोइरदादर किराये मकान में रहती थी। घटना के नवरात्रि के समय युवती छुट्टियों में घर आई तो बताया कि रायपाली पुसौर में रहने वाले रघुनाथ राणा और वह एक-दूसरे से प्रेम करते हैं, युवती ने उसी से शादी करने की इच्छा जताई और उसी के साथ कोयाडीपा कलमी में किराये में साथ रहना बतायी थी। युवती के परिवारवाले लडक़े के घर जाकर उसके माता पिता से शादी की बात करेंगे बोले थे। युवती खुश थी, इसी बीच रघुनाथ राणा (25) शादी करने से मना कर युवती को उसके घर जाने के लिए विवश करने लगा। दोनों के बीच 6 अक्टूबर को शादी कर पत्नी बनाकर रखने की बात को लेकर रात में झगड़ा विवाद हुआ। रघुनाथ राणा के द्वारा शादी करने से इंकार कर प्रताडि़त करने पर क्षुब्ध होकर युवती युवक के किराये के मकान में फांसी लगाकर फौत हो गई। पी.एम. रिपोर्ट में भी मृतिका की मृत्यु का कारण सुसाईडल होना लेख किया गया।
19 अक्टूबर को थाना प्रभारी कोतरारोड़ मर्ग जांच उपरांत आरोपी रघुनाथ राणा पर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर आरोपी युवक के अन्यत्र फरार होने के पूर्व अपने स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी रघुनाथ राणा उम्र 25 वर्ष मूल निवासी रायपाली थाना पुसौर हाल मुकाम कोयाडीपा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


