रायगढ़

एपी ब्लास्टर ने जीता आरसीटी कप
21-Oct-2022 3:21 PM
एपी ब्लास्टर ने जीता आरसीटी कप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अक्टूबर।
जिले के क्रिकेट टूर्नामेंट में ऊंचाई हासिल कर चुके आरसीटी कप टूर्नामेंट को एपी ब्लास्टर ने पॉली फाईटर को 17 रनों से हराकर कब्जा कर लिया। 

आयोजन समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, विनय साहू ने बताया कि फाईनल मैंच बरसात के कारण थोड़ा विलंब से आरंभ हुआ। जिसमें पॉली फाईटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसमें उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाये। जिसमें विकास द्विवेदी ने शानदार 51 रन और अक्षय गुप्ता ने 22 रन योगदान दिया। 

एपी ब्लास्टर की ओर से अमन मिश्रा ने 3, खिलेश सिदार ने 2 विकेट लिये। इसके जवाब में एपी ब्लास्टर ने 3 विकेट खोकर 11 ओवर में 78 रन बनाये थे कि बारिश हो गई। इस 78 रनों में संदीप कोरी के 38 रन शामिल है। 

आईसीसी के नियमानुसार एपी ब्लास्टर को 17 रनों से विजयी घोषित किया गया। आयोजन समिति के प्रशांत शर्मा व खिलेश सिदार ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अंजनी तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव महेन्द्र यादव, शरणदीप सिंह सलूजा, निखिल अग्रवाल, अंकुर बंसल, प्रो. धनेश सिंह, विनोद महामिया, सुरेन्द्र सिंह बल, जिला खेल अधिकारी अमित मरकाम मौजूद रहे। अतिथियों के सम्मान पश्चात संबोधन में मुख्य अतिथि अंजनी तिवारी ने खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने जिला क्रिकेट संघ द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि शरणदीप सिंह ने क्रिकेट के पुराने दिनों को याद कर सभी के साथ अनुभव को बांटा। 

वरिष्ट खिलाड़ी निखिल अग्रवाल ने ऐसी प्रतियोगिता को साल में 2 बार करवाने की जरूरत बताया। वरिष्ट खिलाड़ी विनोद महामिया ने आयोजन समिति की जबरदस्त तारीफ करते हुए सभी को बधाई दी। सुरेन्द्र सिंह बल ने टूर्नामेंट की सफलता को खिलाडियों की जीत बताया। सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।  मंच संचालन विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रशांत शर्मा ने किया। फोटोग्राफी दीपक साहू व संयोजन खिलेश सिदार ने किया। आभार प्रदर्शन विनय साहू के द्वारा किया गया।

 


अन्य पोस्ट