रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अक्टूबर। घरघोड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र में रेल विद्युतीकरण के लिये बिछाये गये तांबा तार चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार घरघोड़ा-धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण के कार्य में लगी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड बिलासपुर के सुपरवाईजर हेमंत कुमार राउत द्वारा 5 अक्टूबर को थाना घरघोड़ा में आवेदन देकर तांबा तार चोरी के संबंध में आवेदन दिया गया था, रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के मध्य ग्राम चारभांठा प्राथमिक शाला पास रेल्वे लाईन के ऊपर लगे विद्युत तांबा तार कीमती 25,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भा.द.वि. कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया।
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी दौरान तांबा तार चोरी कर छिपाकर रखे होने की मुखबिर की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस की टीम संदेही शशिभूषण दास वैष्णव उर्फ छोटु उम्र 24 वर्ष सा. कोटरीमाल (रायकेरा चैक), थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.), शौकीलाल चौहान उम्र 35 वर्ष , देवनाथ राठिया उम्र 27 वर्ष दोनों सा. कोगनारा (दर्रापारा), थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को हिरासत में लिया गया जिनसे पृथक-पृथक कड़ी पूछताछ करने पर तीनों चारभांठा स्कूल के पीछे रेल लाइन से तांबा तार चोरी कर छिपा रखना कबूल किये जिनके मेमोरंडम पर जुमला 15 किलोग्राम तांबा तार कीमती 6,000 रूपये का एवं घटना में प्रयुक्त आरीपत्ती लगा बांस बरामद कर जप्त किया गया है। तीनों आरोपियों को चोरी के अपराध में कल दोपहर गिरफ्तार कर जेएमएफसी घरघोड़ा न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


