रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 15 अक्टूबर। ग्राम पंचायत तेलीकोट में बीते कुछ दिनों से लोग डायरिया से पीडि़त हो रहे हैं। जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। दूषित पानी पीने से ग्रामीणों के डायरिया पीडि़त होने की बात बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी होते ही तत्काल गाँव में कई दिनों से स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। जहाँ बीएमओ डॉ. अभिषेक पटेल व अन्य कई स्वास्थ्य विभाग से कैंप में उपस्थित होकर, ग्रामीणों का इलाज कर रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य मितानिन भी घर - घर जाकर लोगों को दवाइयां व जरुरी एहतियात बरतने की बात बता रहे हैं ।
इस संबंध में बीएमओ डॉ. अभिषेक पटेल से बात करने पर उन्होंने बताया कि ग्राम तेलिकोट में जैसे ही हमें डायरिया केस के बारे में पता चला हमने तत्काल कैंप लगाया, जहाँ जरुरी दवाइयां उपलब्ध हैं, दवाइयों का वितरण भी घर - घर कराया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि क्लोरिन की दवाई जो वितरित किया गया है, उसको पीने के पानी में मिलकर उपयोग करें साथ ही पानी को उबाल कर भी पियें । अगर किसी को भी उल्टी दस्त की शिकायत होती है तो हमारे कैंप में डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं, रात्रि में भी किसी को परेशानी हो तो भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं।
एसडीएम अभिषेक गुप्ता व एसडीओपी निमिषा पाण्डेय तथा सिविल अस्पताल प्रभारी चिकित्सक - डॉ. दिलेश्वर पटेल ग्राम तेलीकोट पहुंचे, जहाँ स्थिति का जायजा लेते, डायरिया प्रभावित मोहल्ले का निरीक्षण करते हुए, आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया साथ ही गांव के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को गाँव में और अधिक जागरूकता लाने निर्देशित किया गया।


