रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 अक्टूबर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय सारंगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत खर्री बड़े में सरपंच सचिव के द्वारा आज तक मिले विकास कार्यों व मूलभूत की राशि को अंधा बांटे रेवड़ी की तर्ज पर खर्च किया गया है जिसकी शिकायतें होती रही है। सारंगढ़ जनपद पंचायत के जांच अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खर्री बड़े में सरपंच सचिव के द्वारा अब तक लाखों रुपए ग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के नाम पर व खासकर चौदहवें पंद्रहवें वित्त के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए दिए जाने वाले राशि को फर्जी आहरण कर गबन करने का आरोप लगाया गया है तो वहीं इस ओर संबंधित विभाग जनपद पंचायत सारंगढ़ में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ द्वारा कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ को शिकायत करने पर एक जांच समिति गठित की।
ग्राम पंचायत खर्री बड़े में सरपंच सचिव के द्वारा किए गए फर्जी कार्यों व आहरण में गांव के ही किसी ओमप्रकाश सोनी जो कि बिना बेन्डरधारी है के बैंक खाते मे इसी सत्र 2022 में लाखों रुपए का भुगतान किया गया।
अभिषेक बनर्जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ का कहना है कि मैं अभी बाहर हूं खर्री बड़े पंचायत की शिकायतों को लेकर जांच समिति गठित की गई है जिसमें क्या कार्यवाही हुई है जानकारी नहीं है। जगन्नथिया सोनवानी जांच अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ का कहना है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ द्वारा मुझे जांच अधिकारी बनाया गया है संबंधित पंचायत में जांच हेतु गया था जिसमें सरपंच सचिव को संबंधित शिकायतों संबंधित सभी दस्तावेजों की मांग की गई है तो वहीं शिकायतकर्ता के बयान लेने के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है।
नवल पटेल तकनीकी सहायक रोजगार गारंटी योजना जनपद पंचायत सारंगढ़ का कहना है कि मैं संबंधित खर्री बड़े में सरपंच सचिव के विरुद्ध मिले शिकायतों के लिए जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जांच करने गया था जिसमें सरपंच सचिव के विरुद्ध की गई शिकायतों पर कुछ कमी पाई गई है लेकिन ज्यादा जानकारी अधिकारी ही दे पाएंगे ।


