रायगढ़

ट्रेलर के उपकरणों के साथ 3 गिरफ्तार
14-Oct-2022 4:53 PM
ट्रेलर के उपकरणों के साथ 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अक्टूबर।
खरसिया पुलिस ने गोदाम का ताला तोडक़र टे्रलर के क्राउन चोरी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कल डभरा रोड खरसिया में रहने वाले रितिक गोयल (35 साल) ने थाना खरसिया आकर उसके ग्राम रानीसागर स्थित गोदाम में रखा ट्रेलर वाहन का पुराना कबाड़ सामान लोहे का क्राउन को ताला तोडक़र कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर क्षेत्र के संदेही टेकलाल पटेल बोतल्दा की पता तलाश कर रात्रि गश्त घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में अपने गांव के शिवा उर्फ सिद्धेश्वर दास वैष्णव के साथ शिवा के मोटरसाइकिल से अपने एक और साथी राहुल कुमार साहू निवासी बानीपाथर के साथ 12 अक्टूबर की रात्रि पैसे की आवश्यकता पर रानीसागर चौक के पास एक गोदाम का ताला को तोडक़र गोदाम में रखे ट्रेलर वाहन का पुराना लोहे का पार्ट्स तीन टुकड़ा  का चोरी कर मोटर सायकल से लाना और ओवर ब्रिज के पास झाडिय़ों में छुपा कर रखना बताया।

आरोपी टेकलाल पटेल से मिली जानकारी पर उसके साथी आरोपी शिवा उर्फ सिद्धेश्वर दास वैष्णव और राहुल कुमार साहू को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के मेमोरेंडम पर ट्रेलर वाहन का पुराना क्राउन वजन करीब 80 किलो कीमत 3000, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक टूटा हुआ गोदाम का ताला जप्त कर आरोपियों को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट