रायगढ़

तालाब में रस्सी से बंधी मिली लापता युवक की लाश
12-Oct-2022 4:54 PM
तालाब में रस्सी से बंधी मिली लापता युवक की लाश

अज्ञात के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अक्टूबर। 
दशहरा मेला देखने निकलने के बाद गायब युवक की लाश गांव के तालाब में बरामद हुई है। शव के पांव से गले तक नॉयलोन रस्सी बंधा था। आशंका जताई है कि रस्सी से बांधते हुए युवक को तालाब में फेंकते हुए हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध किया है। यह वारदात सारंगढ़ जिले की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसींवा थानांतर्गत ग्राम किसडा में रहने वाला डिगेश सिंह सिदार आत्मज उपेंद्र सिंह (19 वर्ष) कक्षा दसवीं तक पढऩे के बाद रोजी मजदूरी करता था। बीते 3 अक्टूबर की रात डिगेश खाना खाने के बाद घरवालों से यह कहते हुए निकला कि वह दशहरा मेला देखने जा रहा है, लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटा।

परिवार आसपास खोजबीन करते रहे, परन्तु डिगेश का पता नहीं चला। विगत दिवस गांव की कुछ महिलाएं तालाब में नहा रही थीं, तभी उनको किसी की लाश दिखाई दी।
तालाब में लाश को देखने भीड़ लगी तो लापता डिगेश का भाई गुलाब भी वहां पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से गुलाब जब तालाब में कूदकर लाश को किनारे लेकर आया तो वह कोई और नहीं, बल्कि डिगेश निकला।
चूंकि, मृत युवक के दोनों पांव के जूते की रस्सी बंधी थी, दोनों घुटने में भी काले रंग का प्लास्टिक बैग कसकर बंधा था। यही नहीं, लाश की गर्दन से लेकर पैर तक भी नॉयलोन रस्सी से बंधा था, इसलिए गुलाब ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने शव का जायजा लिया तो प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का प्रतीत हुआ।

दरअसल, किसी ने सोची समझी साजिश के तहत डिगेश को बांधा और तालाब में फेंक दिया। नतीजतन, पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टर्स ने खुलासा किया कि डिगेश का कत्ल किया गया है। यही वजह है कि सरसींवा पुलिस अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए जांच पड़ताल कर रही है, ताकि ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का सच सामने आते ही मुल्जिम गिरफ्तार हो सके। 


अन्य पोस्ट