रायगढ़

सडक़ अच्छी होती तो बच जाता ठंडाराम
12-Oct-2022 4:51 PM
सडक़ अच्छी होती तो बच जाता ठंडाराम

खिलाड़ी की मौत, सडक़ पर लाश रख परिजनों का प्रदर्शन

सीएम ने जताया शोक, मुआवजा भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अक्टूबर।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के दौरान खिलाड़ी की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को सडक़ पर लाश रख परिजनों ने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ी की मौत पर संवेदना जताते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। साथ ही साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया है।

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के दौरान रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भालूमार में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के दौरान ठंडाराम मालाकार को अंदरूनी चोट लगी थी, जिसके बाद घायल युवक को उपचार के दौरान रायगढ़ अस्पताल लाया जा रहा था, परंतु सडक़ मार्ग अत्यंत जर्जर होने की स्थिति में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

खिलाड़ी की मौत के बाद परिजनों ने समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाने के साथ-साथ मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को घरघोड़ा में चक्काजाम शुरू कर दिया गया था, जिसमें भाजपा नेता अरूणधन दीवान सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे।

मृतक के भाई डिलेश्वर मालाकार ने घरघोड़ा में सडक़ पर मृतक ठंडाराम मालाकार का शव रखकर चक्काजाम के दौरान कहा कि उसके भाई को उसी समय डाक्टरों द्वारा सही इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच जाती। भाई ने आरोप लगाया कि ऐसे आयोजनों में एक चिकित्सा टीम भी मौके पर तैनात की जाती है, लेकिन छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में खेलों के दौरान ये सब व्यवस्था नहीं है।  

भाजपा नेता अरूणधन दीवान का आरोप था कि भूपेश बघेल सरकार झूठी वाहवाही लूटने के लिये खेल आयोजन तो करवा रहे हैं, लेकिन वहां खिलाडिय़ों के लिये कोई सुविधा नहीं है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कबड्डी खेलते हुए खिलाड़ी की मौत समय पर इलाज नहीं होने के चलते हुई है।


अन्य पोस्ट