रायगढ़

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड सारंगढ़ ने विजयादशमी-शरद पूर्णिमा मनाया
10-Oct-2022 7:24 PM
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड सारंगढ़ ने विजयादशमी-शरद पूर्णिमा मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 10 अक्टूबर। पथ संचलन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड सारंगढ़ का विजयदशमी पर्व शरद पूर्णिमा रविवार को संपन्न हुआ।

पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण किया  और तुर्की तालाब में समापन हुआ बौद्धिक मुख्य वक्ता वीरेन्द्र देहरी विभाग सह कार्यवाह रहें पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सडक़ के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।विजयदशमी पर संघ का स्थापना दिवस भी माना जाता है यही कारण है कि इस दिन स्वयं सेवक संपूर्ण गणवेश में इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए देश की एकता, अखंडता का मैसेज देते हैं । जयपुर में परकोटे सहित करीब 10 स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई।उसके बाद विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन यादव ने की ।

कार्यक्रम मेें स्वयंसेवक कौशल बेहार ईश्वर दयाल  परमानंद अग्रवाल विमल उपाध्याय आशीष केसरवानी जीतेश जयसवाल जुगल केसरवानी यूनिक टेलर चंद्र लोकेश ब्यास लखनऊ के प्रचारक हमारी प्रतीक तिवारी ईशान यादव शौर्य यादव एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सतीश यादव का विशेष योगदान रहा। सभी स्वयंसेवकों की मदद से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।


अन्य पोस्ट