रायगढ़

बाइक चोरी, आरोपी पकड़ाया
10-Oct-2022 4:55 PM
बाइक चोरी, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अक्टूबर। 
खरसिया पुलिस ने पुरानी बस्ती खरसिया से चोरी हुई बाइक को ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली रायगढ़ में आरोपी के पास से मुखबिर सूचना पर बरामद किया गया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी द्वारा पिछले माह 16 सितम्बर को पुरानी बस्ती में एक घर के बाहर से चोरी करना बताया है।

पुलिस के अनुसार बाइक चोरी के संबंध में पुरानी बस्ती खरसिया में रहने वाले बृजराज सिंह राठौर द्वारा कल  पुलिस चौकी खरसिया में उसके घर के बाहर खड़ी प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 के 1882 के  16 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। अपराध पंजीबद्ध के बाद चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा मुखबिरों से जानकारी लिया गया, जिस पर मुखबिर द्वारा संदेही भूपेंद्र शर्मा को एक चोरी की बाइक में घूमने की जानकारी दिया गया।

सूचना पर चैकी खरसिया पुलिस की टीम द्वारा दबिश देकर संदेही भूपेन्द्र शर्मा को हिरासत में लिया गया जिसने बाइक चोरी कर किराये मकान में छिपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपी भूपेंद्र शर्मा (44) ग्राम अख्तियारपुर जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली रामनाथ के मकान में किराए का थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ के मेमोरेंडम के पर चोरी गई प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 के 1882 कीमती 40,000 रूपये को बरामद किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध बाइक चोरी कर छिपाकर रखने का अपराध सबूत पाए कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट