रायगढ़

सूने मकान से नगदी-जेवर पार
10-Oct-2022 3:34 PM
सूने मकान से नगदी-जेवर पार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अक्टूबर।
  सूने मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी और सोने चांदी के जेवर पार कर दिया। उक्त मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार  सरवानी की यशोदा पटेल  ने कल थाना कोतरारोड़ में बीती रात घर के मेन गेट का ताला तोडक़र घर अंदर आलमारी से अज्ञात चोर नकदी रकम 23,000 रूपये एवं सोने-चांदी के जेवरात कीमत करीब 55,000 रूपये का चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि कल दोपहर करीबन 12 बजे घर में ताला लगाकर घर के सभी लोग शिवम बिहार कालोनी कोतरारोड रायगढ़ दीदी के घर आये हुये थे। दूसरे दिन सुबह घर गये तो चोरी का जानकारी हुआ। कोतरारोड़ पुलिस अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट