रायगढ़

हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी, परिजनों ने की एसपी-कलेक्टर से शिकायत
27-Sep-2022 7:11 PM
हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी, परिजनों ने की एसपी-कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 27 सितंबर। बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत नगरदा में करीब 3 माह पहले एक युवक लखन लाल विश्वकर्मा की संदिग्ध हालत में आधी जली हुई लाश मिली थी।  जिस पर बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही थी। लेकिन करीब 3 माह बीत जाने के बाद भी  गुत्थी नहीं सुलझी है। वहीं परिजनों ने नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर डी राहुल वैंकेट एवं एसपी राजेश कुकरेजा से मुलाकात कर शीघ्र उचित जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है ।

गिरवर निलारा सामाजिक कार्यकर्ता और मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके द्वारा बिलाईगढ़ पुलिस को आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है। जब घटना घटी थी तब बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा रायपुर से फॉरेंसिक टीम और बलौदा बाजार से डॉग स्क्वायड की टीम की भी मदद ली गई पर आरोपी पकड़ से बाहर है।


अन्य पोस्ट