रायगढ़

हत्या के बाद कोयले की रैक में फेंकी गई थी लाश
27-Sep-2022 5:26 PM
हत्या के बाद कोयले की रैक में फेंकी गई थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  27 सितंबर।
किरोड़ीमल नगर के पास जिन्दल उद्योग की कोयला रेलवे साइडिंग पर कल मिली लाश मिलने के मामले में  कोतरा रोड थाने को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है।  प्रेम प्रसंग में हत्या करने के बाद लाश को हत्यारों द्वारा  कोयला परिवहन की गाड़ी में फेंका गया था।

कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि कल सुबह जिन्दल उद्योग की कोल साइडिंग में कोयले की रैक में जिस युवक की लाश मिली थी, उसकी पहचान श्रीनिवासन के नाम से हुई है और वो ओडिशा के देवगढ़ का रहने वाला था।

गिरधारी साव ने बताया कि मृतक श्रीनिवासन ओडिशा के राउरकेला में रहकर कपड़ा दुकान में काम करता था और उसका वहीं की किसी लडक़ी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

उन्होंने बताया कि ओडिशा की राउरकेला पुलिस ने इस युवक की हत्या कर लाश को कोयले की रैक में फेंकने की मामले में कुछ हत्यारों को गिरिफ्तार किया है। इसकी जानकारी प्राप्त होने के बाद मृतक युवक श्रीनिवासन की लाश को  ओडिशा की राउरकेला थाने के सुपुर्द किया जाएगा और कोतरा रोड थाने में अलग से अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच की जाएगी।

गिरधारी साव ने बातचीत के दौरान बताया कि ओडिशा के देवगढ़ में रहने वाले श्रीनिवासन की उम्र 24 से 26 के बीच है और हत्यारों ने उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते करने के बाद सबूतों को छुपाने के लिए लाश को चलती हुई कोयले से भरी मालगाड़ी की रैक में डाल दिया था और ये लाश रायगढ़ के जिन्दल उद्योग की साइडिंग में पहुँच गई।

चर्चा में ये बताया गया कि ये वारदात 24 सितंबर को हुई थी और लाश मिलने के बाद पुलिस ने पारादीप पुलिस सहित ओडिशा के कई थानों में जानकारी भेजी, तब ये खुलासा हुआ कि ये मामला राउरकेला में प्रेम प्रसंग के दौरान हत्या से जुड़ा है।


अन्य पोस्ट