रायगढ़

मोबाइल पर 5 लाख की मांग के साथ धमकी, एफआईआर
23-Sep-2022 7:01 PM
मोबाइल पर 5 लाख की मांग के साथ धमकी, एफआईआर

रायगढ़, 23 सितंबर। मोबाईल जान से मारने की धमकी देते हुए 5 लाख रूपये की मांग करने के मामले में पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार आज थाना कोतरारोड़ में किरोडीमल का एक युवक उसके साथ मोबाइल पर अज्ञात कॉलर द्वारा गाली गलौच कर 5 लाख रूपये की मांग कर जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत लेकर पहुंचा और थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव को घटना बताया।

पीडि़त ने बताया कि बिहार की युवती के साथ उसकी शादी तय हुई है। शादी तय होने के बाद से अज्ञात कॉलर कॉल कर मारने की धमकी और रूपयों की मांग किया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति के उसकी मंगेतर को भी बुरा भला कहता है और रूपयों की मांग करता है जिससे मानसिक रूप से परेशान है। पीडि़त द्वारा घटना के संबंध में दिये गये लिखित शिकायत पर थाना कोतरारोड़ में मोबाइल कॉलर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट