रायगढ़
लगातार हो रही देरी से यात्री बनाने लगे दूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 सितंबर। ट्रेनों की हो रही लगातार लेटलतीफी मुसाफिरों के लिए परेशानी बन गई है, लगातार ट्रेन रद्द भी की जा रही है तो वहीं कई ट्रेन है 12-12 घंटे लेट भी चल रही है।
रायगढ़ से गोंदिया जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस की तो जो सुबह सवा 6 बजे से रायगढ़ से चलती थी, और यात्रियों से खचाखच भरी हुई रहती थी, साथ ही यात्रियों को रिजर्वेशन कराना पड़ता था।
अपने निर्धारित समय के लिए जानी जाती थी, वह ट्रेन भी बीते तीन चार महीनों से यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है, लेट लतीफी का परेशानी यात्री झेल रहे हंै। जिस जन शताब्दी में कर्मचारी अधिकारी अपने ऑफिस समय के लिए बिलासपुर-रायपुर आवागमन करते थे, उनके लिए यह ट्रेन मुसीबतों का पहाड़ बन चुकी है समय विहीन होने के कारण यात्रियों की संख्या घटने लगी है, अब बोगियां खाली होने लगी है, एक बोगी में केवल 6 -7 मुसाफिर ही देखने को मिल रहे हैं।
रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर काम चलने के कारण ट्रेनों के आवागमन बाधित हो रही है।
वहीं दूसरी ओर लगातार मालगाडिय़ों को पास किया जा रहा है, जिसके लिए यात्री ट्रेन को भी रोका जा रहा है। बीते दिनों यानि बुधवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस जो रात 10:30 बजे पहुंचने होती है वह सुबह 10:30 बजे पहुंचे, वहीं गुरुवार को भी 10:30 बजे पूरे के पूरे 12 घंटे ट्रेन लेट चल रही है।


