रायगढ़

पौने 3 लाख की ऑनलाइन ठगी, जुर्म दर्ज
16-Sep-2022 3:06 PM
पौने 3 लाख की ऑनलाइन ठगी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 सितंबर।
क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर 2.73 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।  शिकायतकर्ता राम कुमार पटेल बैकुण्ठपुर थाना कोतवाली रायगढ़ ने आवेदन देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता के आवेदन अनुसार 3 सितंबर की सुबह इनके मोबाइल पर अंजान नम्बर से काल आया जो स्व्यं को एसबीआई मेन ब्रांच मुम्बई के क्रेडिट शाखा से बोल रहा हूं आपके कार्ड नम्बर 5894 (पूर्व का क्रेडिट कार्ड) में एनुअल चार्ज 4,800 बकाया है जिसे जमा कर दें जो आपके बैंक से ऑटो डेबिट में है तो पैसा कट जायेगा बोला। तब शिकायतकर्ता राम कुमार पटेल पूर्व के कार्ड बंद करा चुका हूं कैसे कटेगा फिर बोला जिसके बाद अज्ञात कॉलर भरोसा दिलाने के लिये अपना नाम राकेश पटेल बताकर बोला कि एसबीआई  का एक स्पदा भेजा और उसमें जानकारी भर कर दें जिससे रूपये नहीं कटेगा। उसकी बातों में आकर स्पदा वचमद कर वर्तमान कार्ड नंबर 4834 की पूरी जानकारी भर कर दिया, जिसके बाद 4  सितंबर को मैसेज आया कि जानकारी सफलतापूर्वक प्राप्त हो गया है और मोबाइल नम्बर चेंज हो गया है।

कुछ गड़बड़ी की आशंका पर 5 सितंबर को कस्टर केयर को कई बार कॉल लगाया नहीं लगा, दूसरे 6 सितंबर को बड़ी मुश्किल से कस्टर केयर से बात होने पर सारी बात बताया पता चला हैकर्स ने मोबाइल नम्बर ही बदल दिया और 3 ट्रांजेक्शन क्रमश: 96615,  95598  व 81360 कुल 2,73,573 रूपये का किया है।

तत्काल 6 सितंबर की शाम मेन ब्रांच रायगढ के क्रेडिट कार्ड शाखा जाकर सारी बातें बताई और खाते को होल्ड कराया। इस मामले में पीडि़त के आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट