रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 सितंबर। ओडिशा सीमा से सटे जामगांव रेलवे स्टेशन में बीती रात पैसेंजर टे्रन की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 9 बजे ओडिसी सीमा से लगे जामगांव ट्रेन से टकराकर मध्यप्रदेश जिले के बरौदा निवासी राधे मेतर (53) कोतरलिया का रहने वाला अपने तीन अन्य साथियों के साथ यहां कमाने खाने आया हुआ था। राधे रोजाना की भांति अपने साथी के साथ कल भी काम पर गया हुआ था। इन सभी को जामगांव रेलवे स्टेशन के साथ ही खाना व रहना होता था।
बताया जा रहा है कि सभी रेलवे लाइन को पार कर चल रहे थे, इसी बीच पीछे से रही पैसेंजर टे्रन ने राधे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया है।


