रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 सितंबर। सितम्बर माह पूरे देश में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में अदाणी फाउंडेशन द्वारा तमनार विकासखण्ड के 32 गांवों में पूर्ववत संचालित सुपोषण परियोजना के संगीनियों द्वारा पोषण जागरुकता के कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
सितंबर 1 से 30 तक चलाए जा रहे पोषण माह के अंतर्गत माह के प्रथम सप्ताह में सुपोषण संगीनियोंं द्वारा छोटे- छोटे समूहों में बैठक, परिवार भ्रमण एवं सेहतमंद रसोई के तरीकों के माध्यम से गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन के महत्व के विषय में जागरूक किया जा रहा है। वहीं नवीन पहल के रूप में किशोरी बालिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सुपोषण संगीनियोँ के द्वारा ग्राम रोडोपाली में विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम डोलेसरा, चितवाही, रोडोपाली, भालुमुड़ा, ढोलनारा, इत्यादि सहित कुल 10 गावों की 64 किशोरी बालिकाओं व 12 आंगनवाड़ी कार्यकताओं नें भाग लिया।
साइकिल रैली का उद्घाटन क्षेत्र की पूर्व विधायक एवं मुख्य अतिथि सुनीती सत्यानंद राठिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच व पंचों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीती सत्यानंद राठिया ने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह रैली निश्चित रूप से ग्राम में पोषण का संदेश पहुचाने का एक अच्छा तरीका और माध्यम है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा तथा पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने में मददगार साबित होगा।
पोषण जागरुकता की यह साइकिल रैली ग्राम रोडोपली से शुरू होकर ढोलनारा होते हुए ग्राम बजरमुड़ा तक कुल 5 किलोमीटर की दूरी तय कर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपोषण संगीनियो एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।
अदाणी फाउंडेशन अपने सामाजिक सरोकरों के तहत तमनार विकासखण्ड के गारे पल्मा 3 के आसपास के गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करता है, जिनमें मुख्य रूप से शिक्षा स्वास्थ्य, अजीविका संवर्धन और संरचना विकास इत्यादि शामिल हैं।


