रायगढ़
नंदकुमार-दिनेश पटेल की समाधि स्थल पहुंचे सीएम, दी श्रद्धांजलि
13-Sep-2022 8:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 सितंबर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के ग्राम नंदेली में नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल की समाधि स्थल शांति बगिया में पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञात हो कि नंदकुमार पटेल और उनके युवा पुत्र दिनेश पटेल वर्ष 2013 में बस्तर के झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद हुए थे। नंदेली श्री पटेल का गृहग्राम है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल रायगढ़ जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान शहीद नंदकुमार के ग्राम नंदेली पहुंचकर शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। दिवंगत नंदकुमार के पुत्र एवं राज्य सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित उनके परिवारजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


