रायगढ़

नहीं थम रहा जंगली हाथियों का उत्पात, स्कूल के किचन शेड में ढहाया
06-Sep-2022 4:22 PM
नहीं थम रहा जंगली हाथियों का उत्पात, स्कूल के किचन शेड में ढहाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 सितंबर।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। जिससे हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण दिन व रात भय के साये में जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। इसी क्रम में बीती रात जंगली हाथियों के एक दल ने स्कूल के कीचन शेड को ढहा दिया है।

हाथी प्रभावित क्षेत्र के गांवों के ग्रामीण बताते हैं कि जंगली हाथियों के द्वारा फसल के साथ-साथ घरों को क्षति पहुंचाया जाता है। गांव में हाथी आमद की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते जरूर हैं और जंगली हाथियों के द्वारा पहुंचाये गए नुकसान के एवज में उन्हें मुआवजे के रूप में चंद रुपये दे दी जाती है।

बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेजपुर में जंगली हाथियों के एक दल ने गांव में प्रवेश किया और यहां के प्राथमिक शाला का किचन शेड में जमकर उत्पात मचाया। स्कूलों में बच्चों के मध्यान्ह भोजन पकाने के लिए हर स्कूल में किचन शेड का निर्माण किया जाता है, ताकि सही समय पर स्कूली छात्रों को समय पर मध्यान्ह भोजन मिल सके।  तेजपुर में जंगली हाथियों ने किचन शेड को ढहा दिया है।
 


अन्य पोस्ट