रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार किस मुंह से महंगाई पर चर्चा करती है। आज की वैश्विक परिस्थितियों में देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने हेतु मोदी के प्रयासों को देश के नागरिकों ने सराहा है। ओपी ने महंगाई के मुद्दे पर राज्य सरकार पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया।
महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नैतिकता के आधार पर जवाब मांगा है। 2021 के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने डीजल के दामों में दस रुपए पेट्रोल के दाम में पांच रुपए की कटौती की थी। पुन: सन 2022 में डीजल के दाम में सात रुपए पेट्रोल के दाम पर नौ रुपए पचास पैसे की कटौती की थी।
ओपी ने कहा कि राज्य सरकार भी डीजल पेट्रोल पर भारी भरकम टैक्स वसूलती है। राज्य के टैक्स का भार जनता को जेब पर पड़ता है। केंद्र की मोदी सरकार के मुकाबले भूपेश सरकार ने डीजल के दाम केवल एक रुपए पैतालीस पैसे व पेट्रोल के दाम मात्र नब्बे पैसे घटाकर छग की जनता के साथ क्रूर मजाक किया है।
यदि भूपेश सरकार मोदी जी के मुकाबले डीजल के रेट में पंद्रह रुपए पचपन पैसे व पेट्रोल के दाम में तेरह रुपए आठ पैसे की कटौती करनी चाहिए थी। डीजल पेट्रोल के मूल्य में कमी नही करने वाली भूपेश सरकार आखिर किस आधार पर महंगाई पर चर्चा कर रही है।


