रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 सितंबर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चोटीगुडा में पीडि़त की जान बचाने पहुंची 112 डायल की पुलिस टीम पर एक ग्रामीण ने धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस हमले में घरघोड़ा थाना के मुंशी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चोटी गुडा में बीती रात करीब 2 बजे 112 डायल के माध्यम से खबर आई कि राजाराम राठिया के द्वारा टांगी लेकर गाँव में आतंक मचाया जा रहा है। वह लोगों के साथ मारपीट भी कर रहा है।
सूचना पाकर मुंशी अवध बिहारी विश्वकर्मा, आरक्षक दिलीप साहू 112 डायल के ड्राइवर के साथ मौके पर पहुँचे। लेकिन पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी और भडक़ गया और उसने पुलिस टीम के साथ गाली गलौज और गुंडागर्दी शुरू कर दी। घायल मुंशी जब उसे समझाने पहुँचा तो उसने टांगी से मुंशी ही हमला कर दिया। टांगी के हमले से मुंशी गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिन्हें घरघोड़ा के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


