रायगढ़

सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, शिक्षक निलंबित
28-Aug-2022 8:13 PM
सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, शिक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 अगस्त।
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक शिक्षक को महंगा पड़ा। स्कूल शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

आदेश में उल्लेख है कि रुखमन सिंह सरदार उच्च वर्ग शिक्षक (संकुल समन्वयक संकुल केंद्र देवसागर) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवसागर विकासखंड बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा वाट्सएप ग्रुप में वरिष्ठ पदाधिकारी के  खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की  गई है, जो कि सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिस वजह से स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।


अन्य पोस्ट