रायगढ़

रायगढ़ में सहारा इंडिया के खिलाफ गरजे अमित जोगी
28-Aug-2022 3:30 PM
रायगढ़ में सहारा इंडिया के खिलाफ गरजे अमित जोगी

कहा-सीएम भूपेश व सुब्रत राय के बीच सांठगांठ
दम है तो एफआईआर करके दिखाएं  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अगस्त।
सहारा इंडिया में रायगढ़ जिले के सैकड़ों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है। दुगुनी रकम दिलाने का झांसा देकर लोगों से हजारों लाखों रुपए का निवेश करवा लिया गया, लेकिन अब सहारा इंडिया निवेशकों को उनके पैसे लौटाने के नाम पर टालमटोल कर रही है। पूरे भारत सहित रायगढ़ में संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन द्वारा सहारा इंडिया के खिलाफ निवेशकों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शामिल होने व अपना समर्थन देने के लिए अमित जोगी आज रायगढ़ पहुंचे।

रायगढ़ पहुंचे अमित जोगी का कहना है कि सहारा इंडिया द्वारा अपनी कंपनी में लोगों को बेवकूफ बना कर निवेश करवाया गया है। लेकिन उन्हें आज तक इसके एवज में कंपनी से एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है। आज रायगढ़ में सहारा इंडिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का वो और उनकी पार्टी जेसीसीजे समर्थन करती है।

सहारा इंडिया के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने के लिए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को अमित जोगी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सैकड़ों लोग व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अमित जोगी का कहना है कि यदि 10 दिनों में पुलिस द्वारा सहारा इंडिया के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया जाता तो उनकी पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ में उग्र आंदोलन करेगी। 


अन्य पोस्ट