रायगढ़

ईशान ने गुल्लक में जमा पैसों से की बाढ़ पीडि़तों की मदद
26-Aug-2022 6:40 PM
ईशान ने गुल्लक में जमा पैसों से की बाढ़ पीडि़तों की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 अगस्त। अशोका पब्लिक स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्र ईशान यादव ने बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए अपने गुल्लक में जमा किए पैसों को उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए लगा दिए एवं समाज सेवी संस्था के साथ मिलकर आर्थिक दृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों को कंबल साल कपड़े राशन दवाइयां फल इत्यादि बांटे। एक ऐसा विद्यार्थी जो कम आयु से ही दूसरे दीन दुखियों के प्रति दया की भावना रखते हुए हर प्राणी को अपना समझकर उसकी मदद करता है। बच्चे की इस सेवा भावना को देखकर बाढ़ पीडि़तों उन्हें  आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह ऐसे ही सामाजिक कार्यों को हमेशा करते रहे।


अन्य पोस्ट