रायगढ़

चोरी के दो मामले, तीन चोर व कबाड़ी पकड़ाए
26-Aug-2022 2:49 PM
चोरी के दो मामले, तीन चोर व कबाड़ी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  26 अगस्त।
चक्रधरनगर पुलिस द्वारा चोरी के दो मामलों में 3 चोरी के आरोपी तथा चोरी की सम्पत्ति के खरीददार कबाड़ी को गिरफ्तार रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार कल थाना चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना कि पर संदेही मुकेश यादव निवासी पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुकेश यादव चोरी का सामान बिक्री के लिये कुछ लोगों से चर्चा किया है।

पुलिस टीम द्वारा संदेही से कड़ी पूछताछ करने पर 15 अगस्त की शाम ग्राम विश्वनाथपाली से भवन निर्माण सामग्री चोरी करना कबूल किया। आरोपी के मेमोरेंडम पर उसके घर में छिपा कर रखे हुए 1 सरिया काटने की मशीन,1 वाइब्रेटर मशीन, सरिया 8 नग जुमला कीमती करीब 50,000 का जब्त कर संबंधित नकबजनी के अजमानती धारा 457, 380 में आरोपी मुकेश यादव  उम्र 33 वर्ष निवासी पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट