रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अगस्त। रायगढ़ के शहीद चैक के पास स्थित नये शनिमंदिर की कमाई तथा उसकी संपत्ति के साथ-साथ पुराने घरेलू विवाद को लेकर अभिषेक शर्मा व उनके भाई अभिनव शर्मा के बीच का विवाद लगातार बढ़ते जा रहा है। अब पुलिस भी दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए शनि मंदिर की संपत्ति संबंधी ट्रस्ट पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध होनें के बाद भी अगर इनके झगड़े बंद नही होते तो पुलिस और सख्ती से कार्रवाई करेगी। साथ ही साथ दोनेां के खिलाफ 110 के तहत मामला दर्ज करके सभी शिकायतों व दर्ज मामलों से न्यायालय को भी अवगत करायेंगे।
इससे पहले भी दोनों भाईयों के खिलाफ कई मामले सिटी कोतवाली में दर्ज है और 15 दिन पहले भी गंभीर धाराओं के तहत दोनों परिवारों की महिलाओं की रिपोर्ट पर आधा दर्जन से भी अधिक धाराएं लगाई गई थी, लेकिन अदालत में जाते ही दोनों ने आपसी समझौते की बात की तब जाकर उस समय न्यायालय ने जमानत दे दी थी उसके बाद फिर से नई शिकायत के बाद सिटी कोतवाली ने एक मामले में अभिनव शर्मा को आरोपी बनाया है वहीं दूसरे मामले में अभिषेक शर्मा को आरोपी बनाया है।
इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर शनिमंदिर के पुजारी अभिषेक शर्मा पर निशा शर्मा की शिकायत पर धारा 294, 506, 307 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है वहीं श्रीमती शालिनी शर्मा की शिकायत पर शनि मंदिर के बड़े पुजारी अभिनव शर्मा पर 458, 452, 294, 506 का अपराध पंजीबद्ध कर अब दोनों की गिरफ्तारी करने की तैयारी कर ली गई है। थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि शनि मंदिर के दोनों पुजारी जो सगे भाई हैं बीते कई दिनों से आपसी झगड़े के साथ-साथ संपत्ति विवाद के चलते थाने में आते हैं। इन दोनों के द्वारा की गई शिकायतों में पूरे परिवार की महिलाएं भी अलग-अलग लिखित शिकायतें करती आ रही हैं जिसको लेकर अब सिटी कोतवाली ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करके ट्रस्ट पर भी संज्ञान लिया है। चूंकि दोनों भाई व परिवार झगडालू प्रवृत्ति के हैं और हर तीसरे दिन थाने में आकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करके मामले को और उलझा लेते हैं। उनका यह भी कहना है कि हाल ही में दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध होनें के बाद फिर से नया विवाद हुआ है जिसको लेकर अभिषेक शर्मा व अभिनव शर्मा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
और अब न्यायालय को भी इस बात से अवगत कराया जाएगा कि इन दोनों के झगडो के चलते स्थिति और खराब हो रही है। जरूरत पड़ी तो धारा 110 की कार्रवाई भी की जाएगी।


