रायगढ़

कस्तूरबा छात्रावास की चार बच्चियां फूड पाइजनिंग की शिकार, अस्पताल में
23-Aug-2022 8:25 PM
कस्तूरबा छात्रावास की चार बच्चियां फूड  पाइजनिंग की शिकार, अस्पताल में

रायगढ़, 23 अगस्त।  बीती शाम कस्तूरबा कन्या छात्रावास की 4 बच्चियां फूड पाइजनिंग की शिकार हो गईं, जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी कापू लाया गया, जहां बच्चियों का उपचार चल रहा है।

बच्चियों की तबीयत खराब होते देख उनके परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों द्वारा तत्काल गाड़ी लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कापू बच्चों को लाया गया, जहां बच्चों का उपचार चल रहा है।

बच्चों का कहना है कि सुबह का नाश्ता सेवई खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई। जिन बच्चियों की तबीयत खराब हुई हैं, वे लगभग 10 से 12 साल की हैं और वे हास्टल में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं।

'छत्तीसगढ़’ ने अस्पताल में जाकर बच्चियों से बातचीत की तो बताया कि हास्टल अधीक्षक ने स्वयं न आ कर चपरासी द्वारा गाड़ी बुक कर अस्पताल भेज दिया, जहां बच्चों का डॉक्टरों की देखरेख में उपचार जारी है।
 


अन्य पोस्ट