रायगढ़

उफनती नदी में कूद गया युवक
23-Aug-2022 8:17 PM
उफनती नदी में कूद गया युवक

पुलिस ग्रामीणों के साथ खोजबीन में जुटी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 23 अगस्त।
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुरूभांठा-सेंद्रीपाली में स्थित मांड नदी में एक युवक कूद गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पहुंचकर युवक की खोजबीन में जुट गई है।

सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कुरूभांठा में स्थित मांड नदी में एक युवक पुल से नीचे उफनती नदी में कूद गया। युवक का नाम  राजकुमार अग्रवाल बताया जा रहा है और वह पिछले कुछ दिनों से कुरूभांठा में ही अपने बुआ के यहां रह रहा था। 

बताया जा रहा है कि राजकुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। दोपहर युवक के नदी में कूदने की जानकारी मिलते ही यहां लोगों की काफी भीड़ इक_ी हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद खरसिया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक की खोजबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही जिला मुख्यालय रायगढ़ से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है।  
 


अन्य पोस्ट