रायगढ़
एनएसयुआई ने खोला मोर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अगस्त। रेलवे का पूर्ण रूप से व्यापारीकरण हो चुका है सिर्फ कोयला गाड़ी,माल गाड़ी को पासिंग देने के लिए यात्री ट्रेनों को कही भी रोक दिया जाता है जिससे हर ट्रेन चार से पांच घंटे और उससे भी ज्यादा लेट चलती है यात्री हलाकान है कई महीनों से ये लापरवाही चल रही है अब एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने रेलवे के खिलाफ आंदोलन का संखनाद कर दिया है।
एन एस यु आई के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री शाकिब अनवर ने नेतृत्व में रायगढ़ स्टेशन पहुंचकर नारेबाजी करते हुए रेलवे प्रशासन को जल्द से जल्द ये अव्यवस्था सुधारने ज्ञापन सौंपा और कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस लेटलतीफी को सही नही किया गया तो उग्र आंदोलन होगा,जिसकी सारी जवाबदेही रेलवे प्रशासन की होगी।
इस दौरान शाकिब अनवर,करन वैष्णव,हसन,उबेद,भूपेंद्र महंत, मणि चंदेल,मोंटी बरेठ, नैमिष भोय, अकील सिद्दकी,बलराम गोंड, हेमंत पटेल,हुमंत सिदार,नागेंद्र निषाद, बृजमोहन पटेल,सरिम सिद्दीकी, कान्हा बरेठ,सुशांत गुप्ता,हेमनींदे पटेल,किसन पटेल,गौतम यादव,विवेक सिदार,दीपक,आदिल,राहुल, तुषार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


