रायगढ़

घोटालों के आरोपों घिरी है भूपेश सरकार-रमन
22-Aug-2022 4:19 PM
घोटालों के आरोपों घिरी है भूपेश सरकार-रमन

 मोदी 20 में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया से हुए रूबरू 

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 अगस्त।  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को शराब नीति पर जमकर घेरते हुए आरोप लगाया है कि शराब नीति में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है यही हाल रेत माफियाओं से जुड़े रहने के चलते जमकर वसूली हुई है और साथ ही साथ कोयले में जिस प्रकार प्रति टन 25 रूपये की वसूली में भ्रष्टाचार हो रहा है। एक प्रश्न के जवाब में डॉ रमन सिंह ने कहा कि करोड़ो के घोटाले हो रहे हैं और वे एटीएम बनकर काम कर रहे हैं। सारे विषयों पर जांच होगी। बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह  ने गोबर खरीदी पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि 1 हजार 8 सौ करोड़ से ज्यादा का पैसा लगा है और इसमें न तो गोठान बने और न गायों की स्थिति में सुधार हुआ। वहीं रमन सिंह ने कहा कि पूरे घोटालों की जांच अपने स्तर पर कर रही है और जल्द ही सीबीआई से भी इसकी जांच की मांग करेंगे।

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में बड़ी फूट है और चुनाव आते-आते कांगे्रस कई हिस्सों बंट जाएगी। टीएस बाबा भाजपा के संपर्क में है के सवाल के जवाब में रमन सिंह का कहना था कि भाजपा के संपर्क में टीएस बाबा नही है लेकिन भूपेश बघेल ने उनका इतना अपमान किया है और इतने अपमानित होकर भी टीएस बाबा कब तक सहन करेंगे यह देखना है। आज मोदी 20 के पुस्तक के संबंध में जानकारी देने के लिये रायगढ़ पहुंचे थे और यहां आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उक्त बातें कही।


अन्य पोस्ट